How to iti campus placement in VE Commercial Vehicles job

 

How to iti campus placement in VE Commercial Vehicles job

(फोन करने से
पहले कृपया नोटिफिकेशन को पूरा अवश्य पढ़ ले)
चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है

आई.टी.आई पास उम्मीदवारों के लिए नीम (NEEM) सह बैचलर ऑफ़
वोकेशन (B.Voc.) प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर

"साक्षात्कार”

आई.टी.आई पास उम्मीदवारों को 3 वर्षों के लिए “नीम योजना के अंतर्गत EICHER Trucks & Bus पीथमपुर, जिला- धार, इंदौर के पास (म.प्र.) में नीम प्रशिक्षु" के रूप में संलग्न करने हेतु :

पात्रता मापदंड:-

12वीं के साथ आई.टी.आई.

(केवल लड़कों के लिए)

पात्रता:-

आई.टी.आई ट्रेडस :-डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक,
इलेक्ट्रीशियन,
फिटर, .
टर्नर,
वेल्डर,
मशीनिस्ट

उम्र:- 18- 26 वर्ष
(26 वर्ष से ऊपर वालो को नहीं लिया जाएगा)

स्टाइपेंड एवं अन्य विवरण:-

स्टाइपेंड:-
रु. 9982/
अटेंडेंस बोनस:- रु.1000/

वेतन वृद्धि

बोनस

कार्य- समय

ओवरटाइम

कैंटीन

यूनिफार्म

| निःशुल्क (दो जोड़ी यूनिफार्म एवं एक जोड़ी सेफ्टी शूज )

साक्षात्कार दिनांक :-03/08/2022

सुबह 09:00 बजे

डाक्यूमेंट्स:-

बायोडाटा (Resume),
10th, 12th, ITI की मार्कशीट,
आधार,
वोटर आईडी,
बैंक ,
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
(ओरिजिनल एवं फोटोकॉपी - 2 copy) पास बुक, '

आयशर ट्रक एवं बस (VE Commercial Vehicles)
पता:-
आयशर चौराहा, पीथमपुर, जिला धार, इंदौर के पास (म.प्र.)
हर वर्ष रु. 1000/- की वेतन वृद्धि दी जाएगी
तीन वर्ष पूर्ण होने पर एक मुश्त रु. 27000/- दिए जायेंगे

8 घंटे (शिफ्ट)

अलग से (शासकीय नियमानुसार)

एक टाइम का नाश्ता, एक टाइम का खाना और दो टाइम की चाय (दो सौ रूपए/ महीना लगभग)

इसके अतिरिक्त कोई सुविधा नहीं दी जाएगी

इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षु को उक्त वर्णित स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाओं के अतिरिक्त प्रशिक्षु द्वारा प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर Diploma in Automobile, द्वितीय वर्ष पूर्ण होने पर Advance Diploma in

निःशुल्क प्रदान की जावेगी।
Automobile, तृतीय वर्ष पूर्ण होने पर Bachelor of Vocation in Automobile की स्नातक डिग्री
नाम :
श्री योगेंद्र सिंह
मोबाइल: 9039823870 

How to iti campus placement in VE Commercial Vehicles job